जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक मान्य किए जाएंगे सुझाव व आपत्तियां - उपायुक्त

उपायुक्त द्वारा जारी शुद्धि पत्र के अनुसार जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर जिला परिषद वार्ड संख्या-5 को सतौन पढ़ा जाए। उन्होंने जानकारी दी कि यदि जन साधारण को अधिसूचित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) सतौन के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव हो तो वह 26 मई, सांय 5बजे तक अपना आक्षेप लिखित रूप में उपायुक्त सिरमौर को प्रस्तुत कर सकते है।