ऐतिहासिक विला राउन्ड सालों से अनदेखी का शिकार,सड़क हुई खस्ता हाल, विधायक स्वयं जाकर राउन्ड की दुर्दशा देखें.....

ऐतिहासिक विला राउन्ड सालों से अनदेखी का शिकार,सड़क हुई खस्ता हाल,  विधायक स्वयं जाकर राउन्ड की दुर्दशा देखें.....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 10 फरवरी :  

विला राउन्ड में जहाँ नेचर दिल खोल कर अपना खजाना लुटाया है तो सैकड़ों सालों से लोग इस सैर गाह में सुबह शाम घूमने का आनंद उठा रहे हैं। बात यहां विला राउन्ड के रखरखाव को लेकर हो रही है तो नगर परिषद की अनदेखी से यह सैरगाह बदरंग हो चली है। आम लोगों ने यहां आकर गन्दगी फैला ने में कोई कसर नही छोड़ी है। नगर परिषद की अनदेखी के चलते विला राउन्ड की दुर्दशा किसी से छुपी नही है। 

विधायक अजय सोलंकी जो कहा जा रहा है कि लगातार विकास कार्यो के लिए बजट दे रहे शहर में समस्याओं का जायजा ले रहे हैं को चाहिए स्वयं जाकर विला राउन्ड की दुर्दशा देखें , सुधार के लिए बजट उपलब्ध करवाएं।

राउन्ड की सड़क करीब 15 साल पहले टारिंग हुई थी। सड़क जगह जगह से उखड़ चुकी है। आरोप है कि नगर परिषद ने खस्ताहाल सड़क पर 15 साल बीत जाने के बाद भी दुबारा टारिंग नही की। शहर में सालों से  धड़ा धड़ इंटरलॉक लॉक टाइल्स लगाने धंधे में नगर परिषद ने विला राउन्ड को भी नही बक्शा, मुरम्मत के नाम पर पैच वर्क की बजाए कई जगह सड़क में इंटरलॉक टाइल्स लगवादी।
 

विला राउन्ड में इंटरलॉक टाइल्स लगाने एक बीते साल भारी विरोध हुआ था। लोगों ने बारी संख्या में इकठ्ठे होकर नप प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसके बाद कुछ सड़क के हिस्से से टाइल्स लगाने की स्कीम रोकनी पड़ी। लेकिन नप नद सड़क के साथ मे टाइल्स लगाकर स्टॉक निपटा दिया था।
 

नगर परिषद में वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद राकेश गर्ग पपली ने विला राउन्ड की दुर्दशा की जानकारी उपलब्ध करवाने के बाद अक्स न्यूज लाइन को बताया कि मोके का जायजा लेकर विला राउन्ड की सड़क के लिए टारिंग के बजट के लिये डिमांड करंगे। विला राउन्ड की हालत सुधारने के लिए विधायक अजय सौलंकी से भी अनुरोध करंगे।