अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 8 सितंबर :
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि सोमवार को बंजार उपमंडल के दूर-दराज क्षेत्र निहारनी में 30 क्विंटल राशन का एयरड्रॉप किया गया। उन्होंने कहा कि आज कई अन्य क्षेत्रों में भी राशन एयरड्रॉप किया जाना था परन्तु मौसम ख़राब होने के कारण यह संभव नहीं हो सका उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक शांघड़, ढूंखरा, शाकटी, मरोड़, बंजार सहित विभिन्न विभिन्न स्थानों पर 155 क्विंटल राशन एयरड्रॉप किया गया है।
रविवार को भी बंजार, श्रीकोट, निहारनी में 78 क्विंटल राशन राशन का एयर ड्रॉप किया गया। उन्होंने बताया कि एयर फोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से यह राशन ड्रॉप किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अन्य स्थानों में भी राशन की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन को जिन भी क्षेत्रों से राशन की कमी की सूचना प्राप्त हो रही है। ऐसे स्थानों के लिये प्राथमिकता के आधार पर सामग्री पहुंचाई जाएगी ताकि किसी भी परिवार को कठिनाई न झेलनी पड़े। उन्होंने बताया कि हवाई मार्ग से पहुंचाई जा रही राशन किट में आटा, चावल, दालें व तिरपाल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्ग से कटे हुए इलाकों तक शीघ्र राहत पहुंचाने की है। इसके लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।