सिरमौर में धौलाकुआं तथा एपीएमसी मार्केट यार्ड पांवटा साहिब धान खरीद केन्द्र चयनित

उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान इन दो खरीद केंद्रों के अलावा किसी अन्य प्राइवेट खरीदारों को धान की बिक्री करते है, तो विक्रय किये गये धान के मूल्य के भुगतान सम्बन्धी विवाद या अन्य किसी भी विवाद के लिये सरकार अथवा विभाग की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा धान खरीद के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा का भरपूर लाभ उठायें व अपनी धान की फसल को चयनित खरीद केन्द्रों पर ही बेचें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष संख्या 01702-222558 सम्पर्क कर सकते हैं।