बिलासपुर में 1695 अभ्यर्थी देंगे एचपीएएस की परीक्षा

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर के चार परीक्षा केंद्रों – राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पीएम श्री एमए राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (मुख्य केंद्र), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल रौड़ा सेक्टर-2 में कुल 1168 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा घुमारवीं उपमंडल के दो परीक्षा केंद्रों – राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में 527 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया कि वे परीक्षा के दिन प्रिंटेड प्रवेश पत्र अवश्य साथ लाएं तथा समय सीमा के भीतर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें। प्रातःकालीन सत्र में 9:30 बजे के बाद और अपराह्न सत्र में 2:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जो परीक्षार्थी दूरदराज के क्षेत्रों से आ रहे हैं, वे अपनी यात्रा का समय और साधन पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार की देरी परीक्षा केंद्र पर स्वीकार नहीं की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एचआरटीसी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी चालकों को इस परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं। निजी बस संचालकों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
एसडीएम बिलासपुर सदर को सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 बीएनएसएस लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग को अपने सभी मानव संसाधनों को तैनात रखने तथा पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आयोग की ओर से भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को आयोग द्वारा जारी हैंडबुक के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर्स तथा वर्षा की स्थिति में फ्रिस्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।