एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बिलासपुर में रोजगार अवसर, 4 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा बिलासपुर में रोजगार अवसर, 4 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 28 जून :
 
जिला रोजगार अधिकारी  राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर द्वारा एजेंसी एरिया बिजनेस मैनेजर के 2 पदों एवं एजेंसी बिजनेस पार्टनर के 18 पदों हेतु 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

  उन्होने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्नातक अथवा एम.बी.ए. की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को रु 18,000/- से रु 28,000/- तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

मेहता ने बताया कि एजेंसी एरिया बिजनेस मैनेजर के दो पदों पर चयन के लिए भूतपूर्व सैनिकों एवं शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक 30 से 40 वर्ष की आयु के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है