जोगीबन के 48 वर्षीय पूर्व सैनिक ऋषिपाल ने तोडा दम : बीती रात बनकला के नजदीक भीषण हादसे में ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर

जोगीबन के 48 वर्षीय पूर्व सैनिक ऋषिपाल ने तोडा दम : बीती रात बनकला के नजदीक भीषण हादसे में ट्राले ने स्कूटी को मारी टक्कर

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त : 

बीती रात नेशनल हाईवे पर बनकला के नजदीक एक भीषण हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए 48 वर्षीय पूर्व सैनिक ऋषिपाल पुत्र स्वर्गीय बनारसी दास निवासी गांव जोगीबन पोस्ट ऑफिस    बनकला की ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज नाहन में मौत हो गई।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे नेशनल हाईवे पर  कोलर में नाहन की तरफ जा रहे ट्राला न0 HR65A-7637 ने आगे चल रही एक कार को ओवर टेक करते हुए नाहन की तरफ ही जा रही स्कूटी न0 HP71A-1397 को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में स्कूटी चालक  48 वर्षीय ऋषिपाल पुत्र स्व.श्री बनारसदी निवासी जोगीबन डा. शम्भुवाला गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी चालक के सिर में गहरी चोट आई। 

डीएसपी ने बताया कि घायल को  लोगों की सहायता से मेडिकल कॉलेज  अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टर ने घायल को चैक करने पर मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है।  आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस जांच जुटी है।