विशाल तोमर ने कालाअम्ब -पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र चार लेन करने की उठाई मांग
अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त :
सड़क सुरक्षा क्लब के पूर्व अध्यक्ष विशाल तोमर ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि यह एक अत्यंत दुःखद और चिंताजनक स्थिति है कि कालाअम्ब - पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिन सड़क दुर्घटनाएं पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ये वही हादसे हैं, जिनके बारे में अक्सर कहा जाता है कि “सरकार किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगी।” लेकिन इस मामले में तो हर दिन कोई न कोई परिवार अपने भाई, बहन, पति, पत्नी या बच्चे को खो रहा है, और फिर भी संबंधित विभाग और अधिकारी पूरी तरह से मौन हैं।
तोमर ने कहा कि पिछले एक वर्ष से हमें सुनने को मिल रहा है कि यह सड़क चार लेन की जाएगी, परंतु आज तक न कोई कार्य शुरू हुआ है, न ही कोई ठोस पहल सामने आई है। इस दौरान, राजमार्ग पर ट्रैफिक में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन सड़क आज भी उतनी ही संकरी और खतरनाक बनी हुई है। खजुरना पुल, जो कि इस मार्ग का अहम हिस्सा है, की हालत तो और भी खराब है। कुछ दिनों पहले यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भी हो गया था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
विशाल तोमर ने मांग उठाई की अब समय आ गया है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि हम और अधिक परिवारों को उनके प्रियजनों को खोते नहीं देख सकते। यह केवल एक सड़क नहीं, सैकड़ों परिवारों की सुरक्षा और जीवन का सवाल है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील की कि इस चार लेन प्रोजेक्ट को अविलंब शुरू किया जाए, ताकि आने वाले समय में कोई और हादसा न हो और किसी और परिवार को अपनों को खोने का दर्द न सहना पड़े।



