पांवटा : बोरे में भर अवैध शराब ले जा रही महिला को दबोचा.. 4 बोतलों में 8 लीटर शराब पकड़ी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 अगस्त :
पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए
बोरे में भर अवैध शराब ले जा रही एक महिला को दबोच लिया। पुलिस टीम में शामिल महिला कांस्टेबल ने 4 बोतलों में भरी हुई 8 लीटर शराब पकड़ी ।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि एक महिला से कसीद शुदा शराब बराम करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला को देखा, जो अपने मकान के बाहर प्लास्टिक का बोरा उठाए हुए थी। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला पुलिस को देख कर घबरा गई और घर के अन्दर जाने की कोशिश करने लगी । इसी बीच पुलिस टीम में शामिल महिला आरक्षी ने शक के आधार पर महिला को रोका गया।
जांच के दौरान बोरे में से 4 प्लास्टिक की बोतलें मिलीं, जिनमें 8 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी महिला शिमला देवी निवासी म.न. 178/9, गोबिन्दघाट तह. पांवटा साहिब की रहने वाली है।
शराब के बारे में शिमला देबी कोई भी लाइसेन्स व परमिट पेश पुलिस न कर सकी है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में HP Excise Act में अभियोग पंजीकृत किया है और तफ्तीश जारी है।



