ऊना की बेटी ने मिस इंग्लैण्ड 2024 के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई

ऊना की बेटी ने  मिस इंग्लैण्ड 2024  के फाइनल  मुकाबले   में जगह बनाई

अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना --11 अप्रैल

हिमाचल प्रदेश की बेटी मैहक चन्देल ने मिस इंग्लैण्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले     में जगह बना कर हिमाचल प्रदेश को सौन्दर्य जगत के क्षेत्र में एक नई पहचान प्रदान की है / बह मुलत ऊना जिला के चिन्तपूर्णी क्षेत्र  से सम्बन्ध रखती हैं /    मिस इंग्लैण्ड 2024 की फाइनल   प्रतियोगिता 16 और 17 मई को लन्दन में आयोजित की जाएगी 

लन्दन में आयोजित किये जा रही इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में इस बर्ष इंग्लैण्ड से लगभग 8000 सुन्दरियों  ने हिस्सा लिया जिसमे से कई राउण्ड की प्रतियोगिता के बाद अब कुल 40 सुन्दरियों को  मिस इंग्लैण्ड 2024 के फाइनल में चुना गया है और  मैहक  चन्देल अब इन  40 सुन्दरियों में जगह बना कर  मिस इंग्लैण्ड 2024 के फाइनल राउण्ड में पहुंच गयी हैं /
मुलत उन जिला के चिंतपूर्णी क्षेत्र के बैहरा गांव से सम्बन्ध रखने बाली मैहक  के पिता अनिल चन्देल लन्दन में एक ब्यबसायी हैं जबकि उनकी माता इंदरपाल ओहरी चन्देल लन्दन के कॉलेज में गणित  की प्रोफेसर हैं और समाज सेवा से भी जुडी हैं / हिमाचली संस्कृति से गहरा लगाब रखने बाली 21  बर्षीय    मैहक चन्देल     का जन्म साउथ हॉल  लन्दन में हुआ तथा बह अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं /        

क्रिमिनोलॉजी में स्नातक की डिग्री ग्रहण कर चुकी  मैह्क इस समय स्कूली बच्चों के लिए कार्य करने बाली संस्था के साथ कार्य कर रही है / अभी तक मॉडलिंग में अपना सिक्का जमा चुकी   मैहक चन्देल समाज सेवा में गहरी रूचि रखती हैं तथा बह अनेक जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए फण्ड इकट्ठा करने के लिए सफलतापूर्व अभियान चला चुकी हैं / उनका मानना है की सुन्दरता बाहरी झलक के इलाबा सोच और बिचारों में भी होनी चाहिए और सौन्दर्य को सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए /  बह इस समय  कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए फण्ड इकठा करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए उन्होंने एक अभियान शुरू किया हैं /बह साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं /