उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने पैदल दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भारी बरसात के दौरान स्लाइडिंग के कारण बाधित हो गई थी, जिससे आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति का निरीक्षण करने के बाद विधायक पठानिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रभावित सड़क के लिए वैल्पिक मार्ग का समाधान जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके उपरांत विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत बौहडू सारना के सारना गांव में 5 लाख रुपये की लागत से बने काॅमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का समाधान करना है। सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी मुद्दों का चरणबद्ध तरीके से निपटारा कर रही है।
विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या, पानी की दिक्कत तथा अन्य लंबित मांगों को भी शीघ्र दूर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान बोहडू सारना मजनीश कुमारी, पूर्व समिति चेयरमैन ओंकार राणा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अंकज सूद, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अमित शर्मा, आरओ वन विभाग सुमित शर्मा, बीडीओ रेत कमलजीत, उपसचेतक के सलाहकार विनय कुमार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



