अक्स न्यूज लाइन ऊना, 15 मार्च :
आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त टिक्कम राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए ऊना जिला की खुदरा आबकारी दुकानों का आवंटन नीलामी-कम-निविदा प्रक्रिया द्वारा 19 मार्च को सुबह 11.30 बजे डीआरडीए हाॅल ऊना में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त आबकारी कार्यालय ऊना में सम्पर्क किया जा सकता है।