आरोपी बैंक प्रबंधक की संपत्ति होगी अटैच, सीज किए एक दर्जन खाते.....

आरोपी बैंक प्रबंधक की संपत्ति होगी अटैच, सीज किए एक दर्जन खाते.....

 अक्स न्यूज लाइन  नाहन, 29 अगस्त :

राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा में हुए चार कारोड़ के घोटाले में फंसे बैंक के आरोपी प्रबंधक की संपत्ति सीज करने के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया है। उधर घोटाले का खुलासा होने के बाद बैंक प्रबंधन आरोपी के एक दर्जन बैंक खातों सीज कर दिया है। बैेंक प्रबंधन ने शाखा के ग्राहकों को भारौसा दिया है कि बैंक में जमा उनकी राशि सुरक्षित रहेगी तथा किसी को नुकसान नही होगा।

बीते दिन बैंक के  अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, बैंक के एमडी श्रवण मांटा ने नौहराधार शाखा में हुए घोटाले के बारे मौक का जायजा लिया। एमडी श्रवण मांटा ने कहा कि बैंक का ऑडिट 2017 तक किया जा चुका है। इस मौके पर बैंक के निदेशक भरत भूषण मोहिल उपस्थित थे।