पांवटा में 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद, आरोपी धरा पुलिस ने

पांवटा में 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद, आरोपी धरा पुलिस ने

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 21 जनवरी :

पांवटा साहिब में पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर यहां की गुज्जर कॉलोनी के नजदीक दबिश देकर स्थानीय निवासी के कब्जे से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। पांवटा डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियो डा बाता मंडी पांवटा साहिब को हिरासत में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है म