नाहन: यूको आरसेटी में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 जनवरी :
यूको आरमेटी सिरमौर में आज 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों के आकलन एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस मूल्यांकन का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अर्जित मैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करना तथा उन्हें स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाना था। 23 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मूल्यांकन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की मशरूम उत्पादन तकनीक, कंपोस्ट तैयार करने की विधि, स्पॉन रन, फसल प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण, तथा विपणन संबंधी जानकारी की जांच की गई। व्यावहारिक सत्र में प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक आय का सशक्त साधन है और यह ग्रामीण एवं शहरी युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किए जाने की भी बात कही गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरावली के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा और एलडीएम सिरमौर सनोज कुमार सिंह ने शिरकत की।
डोमेन स्किल टीचर विष्णु देव मिश्रा द्वारा उन्हें मशरूम की खेती के गुर सिखाए गए। आज प्रक्षिशण का अवलोकन थी हरमेश राजपूत ईडीपी मूल्यांकनकर्ता हैं तथा श्री देवी राम ठाकुर डोमेन मूल्यांकनकर्ता द्वारा किया गया। आरसेटी निदेशक श्रीमती मंजीत ने उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया।
समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर आरसेटी स्टाफ मौजूद रहा।




