आम आदमी पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठकें 16 अक्टूबर से..

आम आदमी पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठकें 16 अक्टूबर से..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  12 अक्तूबर  :  
आम आदमी पार्टी की आगामी विधानसभा स्तरीय बैठकें 16 अक्टूबर से शुरू होंगी।  इस बारे में आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें द्वारा आगामी दिउद्देश्य हर विधान सभा क्षेत्र की कमेटी का गठन करना है। इन बैठकों में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण विधानसभा स्तरीय बैठकों की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इन बैठकों  के मुख्य बिंदु जिसमे जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आगामी बैठकों के लिए कमेटी बनाने पर चर्चा होनी है। 

आम आदमी पार्टी की साधना बर्मन ने बताया कि ये बैठके 16 अक्टूबर, समय: सुबह 10:00 बजे, पांवटा साहिब में, शाम 3:00 बजे, शिलाई में, 17 अक्टूबर,सुबह 10:00 बजे, नाहन में, शाम 3:00 बजे, रेणुका जी में , 18 अक्टूबर,सुबह 10:00 बजे, राजगढ़ पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होंगी। बैठकों की अध्यक्षता सुरजीत सिंह ठाकुर (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला सिरमौर के प्रभारी करंगे। इन बैठकों में साधना बर्मन,पंकज सोहेल, तिलक राज, व दलीप आजाद बतौर समन्वयक शामिल होंगे ।