आईटीआई मेहतपुर में नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नशे के विरुद्ध एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य समाज में नशा मुक्त वातावरण के प्रति संदेश देना था। रैली में प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ संस्थान के स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान राजिन्द्र चौधरी, पंचायत सचिव प्रियंका चौधरी, प्रधानाचार्य, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जसविंदर कौर, आशा वर्कर सरुचि शर्मा तथा महिला मंडल सदस्य मीनाक्षी चौधरी उपस्थित रहीं।




