नाहन: नरकंकाल की अभी नहीं हुईं शिनाख्त..पहचान के लिए कंकाल मेडिकल कॉलेज में रखा...

नाहन: नरकंकाल की अभी नहीं हुईं शिनाख्त..पहचान के लिए कंकाल मेडिकल कॉलेज में रखा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  17 नवंबर : 

हरियाणा- हिमाचल की सीमा पर आरक्षित वन में पुलिस द्वारा बरामद नरकंकाल की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने पहचान के लिए कंकाल को मेडिकल कॉलेज  के शवगृह में रखा । 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि 14 नवंबर  को पुलिस थाना कालाअम्ब टीम ने टोडर पुर वन बिट में घटनास्थल निरीक्षणकिया था। 

एसपी ने बताया कि कंकाल के  धड़ पर कमीज बरंग सफेद नीली धारी दार, पैन्ट काले रंग की मट मेली फटी अव्स्था में थी ।उन्होंने बताया कि  पैन्ट मे जहां बेल्ट लगती है की फितियों में कपडे को डोरी से बान्धा हुआ था तथा मृतक के हाथ के नाखुन बडे-2 थे तथा खोपडी के साथ कुछ सफेद ब्राउन रगं के बाल पडे हुए थे। 

जांच से पता चला है कि मृतक की  मानसिक स्थित ठीक नही थी।  हर संभव प्रयास के बाद अभी तक पता न चल सका है कि यह नर कंकाल किस व्यक्ति का है। उक्त मानव कंकाल को मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिए मृतक घर डॉ0 वाई0 एस0 परमार, अस्पताल नाहन में रखा गया है। 

आम जन से अपील है कि यदि किसी व्यक्ति का कोई जानकार गुम है जिसका कोई पता नहीं लग रहा है तो पुलिस थाना कालाअम्ब के  टैलीफोन नम्बर 01702-254100 पर सम्पर्क कर सकते हैं।