पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में मंडी जिले से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए: अपूर्व देवगन

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 25 अप्रैल :
उपायुक्त मंडी, अपूर्व देवगन ने उप निदेशक उच्च शिक्षा को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित की जा रही पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में मंडी जिले से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आज इस संबंध में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य छात्रों को जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक पर्यावरण नीतियों के बारे में जागरूक करना है। ।
उन्होंने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है, जिन्हें एक टीम बनाकर यूडाईस कोड से http://hppcb.quize.in/user/
उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को पर्यावरण के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, साथ ही उन्हें प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और हिमाचल प्रदेश की पारिस्थितिकी के विषय में ज्ञान अर्जित करने का मौका मिलेगा।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार और उप निदेशक उच्च शिक्षा भी उपस्थित रहे।