पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, उपायुक्त कार्यालय में रखा गया मौन

पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, उपायुक्त कार्यालय में रखा गया मौन
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 25 अप्रैल : 
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय ऊना में अधिकरियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक-संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस बर्बर आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति एकजुटता और संवेदना व्यक्त की।