नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के बाद गैंगरेप का प्रयास
अक्स न्यूज लाइन शिलाई 8 अप्रैल :
स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का गैंगरेप करने के उद्देश्य से हुए अपहरण के मामले ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा के साथ चार लड़कों ने सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। जिसमें से दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है जबकि उनके अन्य दो साथी अब तक फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप, जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार नाबालिग छात्रा शनिवार शाम को अपने घर से आईटीआई के पास कूड़ा डालने आई थी। जहाँ उसी के गांव के हिमांशु उर्फ छागिया पुत्र नरेश कुमार गाड़ी लेकर अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था, और उसने सुइनल में बुआ के घर बुलाए जाने की बात कह कर गाड़ी में बैठने के लिए बहलाने लगा।
पीड़ित नाबालिग ने उनके साथ सुइनल जाने से मना किया जहां उसकी कोई बुआ नही रहती थी तथा वह घर जाने के लिए पीछे मुड़ी कि तभी अचानक हिमांशू ने पीछे से पकड़ कर गाड़ी पिछली सीट पर डाल दिया। जहां पहले से बैठे उसके दो साथियों ने पीड़ित के मुंह और आंखों में पट्टी बांधी। हिमांशु गाड़ी को भगाकर सुइनल मंदिर के पास ले गया, जहां गाड़ी को रोकर डीजल खत्म होने का बहाना कर बुआ के घर छोड़ने का झांसा देते रहे। थोड़ी देर में उनका एक ओर साथी वहां पहुचा और चारों ने मिलकर नाबालिग छात्रा को मारने की धमकी दी। आरोपी पीड़िता के साथ गंदी हरकते करने लगे।
शिकायत के अनुसार चारों लड़को ने पीड़िता को इस तरह घेर रखा था कि पीड़ित का उन दरिंदो से निकलना मुश्किल हो रहा था। काफी समय के बाद पीड़िता चारों लड़को के चुंगल से छूट कर नजदीक ही एक ढाबे तक पहुँची जहां पर पीड़िता ने ढाबा मालिक को पूरा वाक्या बताया। तब तक हिमांशु और उसके सभी साथी मौका से फरार हो गए। ढाबे वाले ने पीड़िता के परिवार से बातचीत कर मामले के बारे में सूचना दी जिसके बाद परिजनों ने सुइनल पहुँच कर नाबालिग को घर वापिस लाया है। परिजनों ने पुलिस थाना Shillai में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग को अगवाकर गैंगरेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। जिसमे कुल चार लड़कों के शामिल होने की बात पता चली है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 354, 506 तथा धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है तथा फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।