अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहेगी कुल्लू दशहरे में सफाई व्यवस्था.....

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहेगी कुल्लू दशहरे में सफाई व्यवस्था.....

अक्स न्यूज लाइन - कुल्लू   03अक्तूबर  
मुख्य संसदीय सचिव वन ऊर्जा पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की सेनेटरी एवं जल प्रबंधन  ब्यबस्था को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को पूरी तरह से फ्लाईलेस (मक्खी विहीन) बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान सफाई व्यवस्था

अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रहेंगी।तथा सफाई ब्यबस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो दशहरा उत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था की कड़ी नजर रखेंगे।  उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान सभी ढाबा व मिठाई की दुकान वालों को अपने स्टॉल पर फ्लाई किलर लगाने होंगे। मिठाई व ढाबा के स्टाल पर काम करने वालों  सीएमओ ऑफिस से मेडिकल प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है।काम करने वालों को केप,ग्लब्स लगाने भी अनिवार्य  होंगे।उत्सव के दौरान ढाबा वालो को  पर्यावरण मित्र  पत्तलों के प्रयोग करना होगा।
 

उन्होंने कहा कि पूरे उत्सव क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा जाएगा।सभी  स्टॉल  मालिकों को अपने दुकानों में अलग अलग दो  डस्टबिन रखने होंगे जिनमे अलग अलग सूखा व गीला कचरा डालना होगा। उत्सव के दौरान सफाई ब्यबस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद कुल्लू देखेगी।सफ़ाई का कार्य रात 12 बजे से 6 बजे के बीच पूरा कर लिया जाएगा इस के लिए नगर परिषद कुल्लू अतिरिक्त स्टाफ तैनात करेंगी।
उन्होंने कि दशहरा उत्सब के दौरान पेयजल आपूर्ति का प्रबंध जल शक्ति विभाग देखेंगा।पेयजल आपूर्ति 24 घण्टों सुनिश्चित   होगी।  कुमार,अधिशाषी अभियंता जलशक्ति अमित,फूड सेफ्टी ऑफीसर भविता टंडन  व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।