नाहन: अंजुमन इस्लामिया को बदनाम करने वाले लोगों की शिकायत एसपी को, अध्यक्ष ने आरोप लगाया मेरी छवि खराब खराब करना चाहते हैं खींचतान जारी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 अक्तूबर :
अंजुमन इस्लामिया व मस्जिद हरीपुर इंतजामिया कमेटी के बीच लेखा जोखा व मस्जिद प्रबंधन को उपजे विवाद में खींचतान थमने का नाम नही ले रही है।
आज इसी कड़ी में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष गुल मुन्नवर बॉबी अहमद ने एसपी सिरमौर को शिकायत सौंप कर अंजुमन को बदनाम करने वाले लोगों केको बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करने की गुहार लगाई है।अध्यक्ष ने आरोप लगाया मेरी छवि खराब खराब करना चाहते हैं।
बॉबी अहमद ने आरोप लगाया कि कि कुछ लोग अंजुमन इस्लामिया का इलेक्शन हारने के बाद अंजुमन इस्लामिया को बदनाम करने में लगे है। ताकि भविष्य में होने वाले अंजुमन के इलेक्शन के लिए मेरी छवि खराब हो जाए। उन्होंने कहा ऐसे लोग मेरे ऊपर झूठे मुकदमे करना चाहते है । अंजुमन इलामिया का एक संविधान है, कमेटी में लगभग 50 मेंबर है और हम अपने संविधान के दायरे में काम कर रहे हैं।
नाहन और उसके आस पास की सभी मस्जिदें अंजुमन से जुड़ी हुई है जो मस्जिद अंजुमन में आती है उस मस्जिद का प्रधान भी अंजुमन चुनती है। कुछ लोग मुस्लिम परिवारों ,मीडिया व प्रशासन को गुमराह कर रहे है।
बॉबी अहमद ने बताया कि आज एसपी सिरमौर को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करने बारे शिकायत दी गई है। एक रजिस्ट्ड कमेटी के कामकाज में बाधा डाल रहे है और कमेटी और उसके अध्यक्ष को बदनाम कर रहे है।