NSUI ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 जुलाई :
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की नाहन इकाई ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर एवं वर्तमान अध्यक्ष शानू ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने प्रधानाचार्य को बताया कि महाविद्यालय परिसर में स्थित कैंटीन लंबे समय से बंद है, जिससे छात्रों को भोजन और नाश्ते के लिए बाहर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त कॉलेज के वॉशरूम भी काफी गंदे और जर्जर हालत में हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
NSUI प्रतिनिधियों ने प्रधानाचार्य महोदय से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को आंदोलनात्मक रुख अपनाना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को साफ-सुथरा और सुविधाजनक वातावरण मिलना चाहिए, जो कि उनका अधिकार है। प्रधानाचार्य ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर NSUI नाहन उपाध्यक्ष दीपक शर्मा , राहुल शर्मा , विवेक ठाकुर , वंश कश्यप , अजीत ,सौरव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे