टौणी देवी के कई गांवों 8 और 9 को बंद रहेगी बिजली

टौणी देवी के कई गांवों 8 और 9 को बंद रहेगी बिजली

 अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर  07 अक्तूबर :
विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 8 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव झोखर, बाहल, गवारडू, कुसवाड़, लोहाखर, करसोह और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
 जबकि, 9 अक्तूबर को गांव चाहड़, ढांगू, कोहलवीं, सिकांदर, नोहाडा, डूंगीं, भरनोट, सिसवां, बारीं, अंबी, ठाणा, दरोगण, कोट, मूही, धनवाना, कुनाणा, कलंझड़ी, सराहकड़, करयाली, भरेटा, भरनांग, बलोगनी, पन्याला, ख्याह, लोहारी, दंगोटा, भड्डू और आस-पास के गांवों भी सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।