74वीं नेशनल सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की पुरुष और महिला टीमों का शानदार प्रदर्शन,फ़ाइनल में पहुंची
अक्स न्यूज लाइन नाहन,11 जनवरी :
गुजरात के भावनगर में आयोजित 74वीं नेशनल सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से शुरू हुई और 12 जनवरी तक चलेगी। हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है।
पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कलिंगा ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला। दोनों टीमों के बीच खेल काफी रोमांचक रहा। हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीम वर्क और कौशल का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को 82-76 के स्कोर से हराया। टीम की इस जीत ने हिमाचल को फाइनल में पहुंचा दिया, जहां अब वे ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे।
महिला वर्ग में भी हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। महिला खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ की टीम को 50-49 के बेहद करीबी मुकाबले में मात दी। यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। महिला टीम की कप्तानी और रणनीति की प्रशंसा की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा खिलाड़ियों के साथ भावनगर में मौजूद हैं और टीम का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
सचिव ने उम्मीद जताई कि हिमाचल की टीमें फाइनल में भी इसी जोश और जुनून के साथ प्रदर्शन करेंगी और ट्रॉफी जीतकर राज्य के लिए गर्व का क्षण लेकर आएंगी।
फाइनल मुकाबले 12 जनवरी को खेले जाएंगे, जहां हिमाचल प्रदेश की टीमें ट्रॉफी के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगी। खेल प्रेमी और राज्यवासी इस महत्वपूर्ण दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।