37 हैडमास्टर व 40 प्रवक्ता बने प्रिंसिपल, आदेश जारी..
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 11 दिसम्बर
प्रदेश के 77 स्कूलों में प्रधानाचार्य के पदों को पदोन्नति से भर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने 37 हैडमास्टर व 40 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति दी है।
सरकार ने इन्हें नए स्टेशनों पर तैनाती भी दे दी है।
इस दौरान हैडमास्टर वर्ग से नीलू चौहान, कृष्ण लाल, रेनू गुप्ता, निर्मला कुमारी, अंजना, विनय शर्मा, चमन लाल, बाबू राम, विजय कुमार, वंदना डोगरा, सरला देवी, रचना अग्रवाल, उर्मिला देवी, जवाहर चौहान, चमन लाल, संसार सिंह, अरुण कुमार, धर्म सिंह, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, सुनील दत्त, सतीश कुमार, हमेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, सुकुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, मंजूषा कुमारी, परमजीत सिंह, राजेश कुमार, संजीव कुमार, संगीता, राजकुमार, रामलाल, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार को प्रिंसीपल बनाया गया है।
इसके साथ ही 40 प्रवक्ताओं में से हिमांशु सूद, प्रताप सिंह, संजय देष्टा, विनोद कुमार, अशोक कुमार, अमित कौशल, पवन कुमार ठाकुर, शालू गुप्ता, जगदीश चंद्र, राजेश कुमार, कल्पना रानी, संजय कुमार, मनोज कुमार, मीता कौल, संजय कुमार, कमल किशोर, अश्विनी कुमार, पवन कुमार, विजय सिंह, राकेश कुमार, लच्छमण सिंह,
अंजलि शर्मा, निशा शर्मा, प्रोमिला देवी, सारिका नंदा, परम देव, रोशन लाल, आत्मा राम, गीता राम, धीरज, अंजना कुमारी, शाची, मंजू, अशोक कुमार, कर्म लाल, सुभाष चंद्र, मीनू कुमारी, नीलम कुमारी, रंजना शर्मा, संदीप दीवान को पदोन्नति दी गई है। इन्हें तय समय पर नए स्टेशनों में ज्वाइनिंग देेने को भी कहा गया है।