30 खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल, फूड सेफ्टी विभाग की कारवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप
अक्स न्यूज लाइन नाहन ,25 सितम्बर :
शहर प्रमुख बाजार में आज फूड सेफ्टी विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए कई दुकानों से पैक्ट बन्द 30 खाद्य वस्तुओं के सैम्पल भरे।
विभाग की हुई अचानक इस करवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा गया।
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के चलते कुछ दुकाने बन्द हो गई। लेकिन यह पत्ता चलने पर की विभाग पैक्ट बन्द वस्तुओं के ही सैम्पल लेगा बंद हुई दूकानें फिर से खुल गई।
विभाग की फूड सेफ्टी अफ़सर प्रियंका कश्यप ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिनियम 2006 तहत करवाई करते हुए 30 खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए गए है। जिनमे नामी कंपनियों के ब्रांड शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों के खिलाफ कारवाई होगी।