3 गारंटीयों को सरकार ने लागू कर दिया: विनय
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--14 दिसंबर
श्री रेणुका जी कांग्रेस मंडल द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व मे हिमाचल मे कांग्रेस सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता काम शुरू करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार क्रमबद्ध तरीके से सभी गारंटीयों को लागू करेगी जिनमे से 3 गारंटीयों को हिमाचल सरकार ने लागू कर दिया है लेकिन प्रदेश मे प्राकृतिक आपदा के चलते थोड़ी समस्या आई लेकिन हिमाचल सरकार ने आपदा मे मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे बहुत अच्छा कार्य किया जिसकी तारीफ भारत सरकार सहित युनेसको ने भी तारीफ की है।
रेणुका के प्रभारी विनोद जिंटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बैठकों का दौर शुरू किया जायेगा तथा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए भी सुझाव मांगे जायेंगे। उन्होंने कहा रेणुका विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस मजबूत है ओर संगठन को एकजुटता से कार्य किया जायेगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू की जाएगी। इस मौक़े पर ग्राम पंचायत संगड़ाह के गाँव लगनू से राघवानन्द बीजेपी छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए। विधायक विनय कुमार ने माला पहनाकर उनका कांग्रेस पार्टी मे स्वागत किया।
इस मौक़े पर पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, जिला परिषद सदस्य पृथ्वी सिंह, ओम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, बीडीसी चेयरमैन तेजेंद्र कमल, बीडीसी वाईस चेयरमैन चतर सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस कर महासचिव ओपी ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय भारद्वाज, नोहराधार जोन अध्यक्ष स्वर्ण नेगी, रेणुका अध्यक्ष यशवंत ठाकुर, हरिपुरधार अध्यक्ष अनिल शर्मा, सैनधार अध्यक्ष हरिंदर शर्मा, बोगधार जोन अध्यक्ष रमेश कमल, संगड़ाह अध्यक्ष कुशल तोमर, प्रेमपाल ठाकुर, विनोद कंठए दलीप सिंह, सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।