3 बच्चे खैरी नदी के तेज बहाव घिरे,रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित बाहर निकाला

3 बच्चे खैरी नदी के तेज बहाव घिरे,रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित बाहर निकाला

अक्स न्यूज लाइन  नाहन,10 सितम्बर :

कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की खैरी नदी में आए पानी के  तेज बहाव में अचानक फ से तीन बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। तेज बहाव में नदी के बीच रेत व पत्थरों के बने टापू पर तीन बच्चे फ से हुए थे। 

जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस को मंगलवार करीब 11:35 बजे पुलिस थाने में तीन बच्चों के खैरी नदी के बीच पानी में फ सने की सुचना मिली थी। एसपी ने बताया कि बच्चे पर नदी के बीच रेत व पत्थरो के बने टापू पर फसे थे। बच्चों को सुरक्षित बहार निकालने के

लिए नदी में एचएएसआई खुशहाल व आरक्षी आदित्य रस्से के सहारे नदी में बच्चों के पास पहुचें। एसपी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के हाईड्रा मशीन मंगवाई गई। बच्चों नदी से सुरक्षित निकाले गये तीनो बच्चों 8 साल के रंजन पुत्र श्री बिन्दू शर्मा,10 साल के साजन कुमार सहानी पुत्र श्री मनोज सहानी, 8 साल के किशन पुत्र श्री वकील सहानी को उनके माता पिता के हवाले कर दिया है।

घटना को मध्ययनजऱ एसपी ने लोगों सेअपील करते हुए कहा कि  बरसात के मौसम में खुद व अपने बच्चों को नदी नालों के नजदीक न जाएं।