22 राजस्व अधिकारियों की ट्रांसफर , विभाग ने जारी की अधिसूचना

22 राजस्व अधिकारियों की ट्रांसफर , विभाग ने जारी की अधिसूचना

हिमाचल में बनी सुक्खू सरकार में तबादलों का दौर जारी है। राजस्व विभाग ने आज 22 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इन सभी नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर ऑर्डर के साथ तुरंत नए स्थान पर जॉइनिंग देने के आदेश जारी किए हैं और इसकी रिपोर्ट विभाग को देने को कहा है। इसमें सब तहसील तलाई जिला बिलासपुर से रमेश शर्मा को जिला हमीरपुर के टोनी देवी ट्रांसफर किया गया है। 
कृष्ण चंद को सब तहसील हरलोग जिला बिलासपुर से जिला मंडी के बल, केशव राम को लाहौल स्पीति से सब तहसील उदयपुर, अतर सिंह को सब तहसील मंडी से सब तहसील भोटा , राजेंद्र कुमार को पुनः केशव तहसील दौलतपुर से जिला कांगड़ा के हरिपुर, अनिल कुमार को जिला चंबा के सब तहसील साहू से जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां, ज्ञानचंद को जिला कांगड़ा के सब तहसील जालग से जिला कांगड़ा के देहरा, 
सत्यपाल को जिला कांगड़ा के सब तहसील से चचियान से थूराल, विनोद दुग्गल को भरमौर से धर्मशाला, मलक राम को सिरमौर से जुब्बल, देवेंद्र कुमार को शिमला से किन्नौर, नानकराम को जीव री से नीचार, कमल कुमार को काला अंब से परवाणु, सौरभ धीमान को समर कोट से चिडगांव सोहनलाल को शिमला से सुन्नी, 
मदनलाल को धमवाडी से संगडाह, फरीद मोहम्मद को मतियाना से जलोग, सलीम मोहम्मद को कोटि से कृष्णगढ़, बंसी राम को बड़ागांव से ददाहू, जगत राम को राजपुर से नैना टिक्कर , अश्वनी कुमार को खोरनवाला से पच्छाद और नायब तहसीलदार रमेश चंद को टक्कर से शालाघाट ट्रांसफर किया गया है।