15 तक ई-केवाईसी करवाएं छूटे हुए राशन कार्ड उपभोक्ता ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. के माध्यम से भी कर सकते हैं ई-केवाईसी
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर, 06 जनवरी :
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए विभाग ने ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. ऐप भी लांच किया है। उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे ही अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
जिला नियंत्रक ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्म तिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है। जिला हमीरपुर में अब तक केवल 86 प्रतिशत राशन कार्ड उपभोक्ताओं द्वारा ही अपनी ई-केवाईसी करवाई गई है। बार-बार अपील के बावजूद अभी भी कुछ उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवा रहे हैं। जिला नियंत्रक ने बताया कि 15 जनवरी तक अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगे।
शिव राम ने जिला हमीरपुर के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि अगर उनका कोई परिजन शिक्षा, रोजगार या अन्य किन्हीं कारणों से बाहर रह रहा है तो उसकी ई-केवाईसी मोबाइल ऐप या लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से 15 जनवरी तक सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी छूटे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए प्रेरित करें।
-0-