100 मीटर रेस के जूनियर वर्ग में जागृति रही अव्वल -जमा दो स्कूल बहोलियों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
नाहन,26 नवम्बर : राजकीय जमा दो स्कूल बहोलियों में शनिवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं बढचड़कर हिस्सा लिया। इस मौके विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 100 मीटर रेस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जागृति, कोमल व कृतिका क्रमच: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दीपा, निहारिका व वंशिका क्र मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर है। 100 मीटर रेस में लड़कों के जूनियर वर्ग में दिव्यांश, नितेश व विवेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस के सीनियर वर्ग में जतिन, शिवम व आयुष क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। नींबू-चम्मच रेस में लड़कों के जूनियर वर्ग में सत्यम, नमन व दिव्यांश क्र मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग आलिया,अंशिका व आशा क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में निहारिका,रिचा वंशिका क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। रस्सी खींच प्रतियोगिता में रिचा तृप्ति,डोली,कशिश, शगुन,सिमरन, इंदु, मुसकान,खुशी,जागृति,कृतिका,राधिका,लक्ष्मी,संतोष,आशा,आरूषी,कोमल, नैना,कोमल आदि अव्वल रहे। मटका तोड़ प्रतियोगिता में दीपिका,जाग्रति,अन्नया,वंशिका व आशु सौरभ अव्वल रहे। इसके अतिरिक्त कब्बडी, लांग जम्प मत में छात्रों ने बाजी मारी। इस मौके पर स्कुल की कार्यवाहक प्रिंसिपल भावना साथी व अन्य शिक्षक कीर्ति, दीपा, अर्चना, रेणु, कविता, प्रियंका,अनिशा, बलिंद्रर सिंह व चंद्रमोहन उपस्थित रहे।