महिला नशा तस्कर के घर पुलिस की दबिश: 6.656 कि.ग्रा भुक्की समेत 9300 की कंरसी पकड़ी....

महिला नशा तस्कर के  घर पुलिस की दबिश: 6.656 कि.ग्रा भुक्की समेत 9300 की कंरसी पकड़ी....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जुलाई  :
पांवटा के किशन पुरा इलाके में किराए के  मकान में नशा क ा धंधा करने वाली यमुना नगर निवासी महिला को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी महिला के  मकान में दबिश देकर पुलिस ने 6.656 कि.ग्रा भुक्की समेत 9300 की कंरसी पकड़ी जब्त क रली है। 
 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ  चलाये गये अभियान के तहत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पाँवटा की टीम ने गुप्त सुचना के मिली कि सुनीता देवी निवासी गांव चाहडों, डाकघर जडोदा तहसीलजगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा जो काका राम फौजी के के मकान में अपने किराये के कमरा किशनपुरा में भुक्की बेचने का काम करती है।

एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के  बाद  कार्यवाही करते हुए सुनीता के कमरे की तालाशी के दौरान 6.656 किलोग्राम भुक्की व 9300 रुपये करंसी नोट बरामद हुए।  आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।