जब नशा तस्कर पुलिस गाड़ी को देख होने लगा फरार,दबोचा बरामद हुई 5 लीटर नाजायज शराब....

जब नशा तस्कर पुलिस गाड़ी को देख होने लगा फरार,दबोचा बरामद हुई 5 लीटर नाजायज शराब....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जुलाई  :
पांवटा ब्लॉक  में पुलिस की गश्ती गाड़ी को आता देख नशे का धंधा करने वाला आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिस द्वारा धर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 5 लीटर नाजायज शराब पकड़ी गई। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान देखा कि रामपुर घाट फैक्ट्री की पिछली तरफ  कैनाल रोड मौजुद एक नौजवान व्यक्ति बरोटी वाला की तरफ  से अपने हाथ में एक कैनी उठा कर आ रहा था।

एसपी ने बताया कि पुलिस की गाडी को देखकर आरोपी एकदम पीछे मुड़ा और तेज गति से भागने लगा पर शक होने व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। जिसने पूछने पर आरोपी ने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी रिहायश झुंग्गी रामपुरघाट जगदीश क्रैशर डाकघर पांवटा साहिब, थाना पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब बताया।

कैनी का ढक्कन खोल कर चैक किया तो कैनी के अन्दर 5 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई। पुलिस थाना पुरुवाला में
हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज  किया गया है।