हिमाचल निर्माता डॉ परमार का नाम तक नहीं लिया: विनय गुप्ता ने साधा निशाना बोले प्रियंका गांधी ने दी झूठी हिमाचल गारंटियों पर क्यों चुप रही..

हिमाचल निर्माता डॉ परमार का नाम तक नहीं लिया: विनय गुप्ता ने साधा निशाना बोले  प्रियंका  गांधी ने दी झूठी हिमाचल गारंटियों पर क्यों चुप रही..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  14 अक्तूबर  :  
हिमाचल प्रदेश के भा०जा०पा० प्रवक्ता श्री विनय गुप्ता ने शिमला रिज पर स्वर्गीय श्री वीरभद्र सिंह जी की प्रतिमा अनावरण समारोह में कांग्रेस के शीर्ष नेत्रित्व श्रीमति सोनिया गाँधी व श्रीमती प्रियंका गांधी के द्वारा दिये गए उद्बोधनों में 3 साल पहले हिमाचल की जनता से किये गए वायदो का कोई भी जिक्र नहीं करने पर हैरानी व् दुःख जताया है। 2022 पर विधानसभा चुनाव में बड़े जोर शोर से हिमाचल की 28 लाख बहनों को 1500रु० प्रति माह देने का वायदा प्रदेश में बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी रोजगार, 5 साल में 5 लाख नोकरीयाँ देने का वायदा, किसानों का दूध 100 रु० लिटर खरीदने क वायदा 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा शामिल है किया गया था। श्रीमती प्रियंका गाँधी जी ने चुनाव के दोरान हिमाचल प्रवास में बड़े जोर शोर ये वायदे किये थे । इन सभी गारंटियों के बारे में सुनने का उत्सुक था लेकिन उन्होंने एक कर भी इन सभी वायदों का जिक्र नहीं किया । उन दोनों का भाषण केवल मात्र झूठ पुलिंदा था ।

उन्होंने सवाल किया कि सिरमौर की कांग्रेसी नेता बताएं जिला सिरमौर की लांखो बहनों में से कितनी बहनों की खाते में 1500 रु० डाले गए तीन सालो में जो तीन लाख नोकरियां मिलनी थी उस में से कितनी सिरमौर के युवाओं के हिस्से में आई, कितने सिरमौर के किसानो से दूध 100रु० प्रति लीटर ख़रीदा गया व् गोबर ख़रीदा गया । 300 यूनिट फ्री बिजली का क्या हुआ ये भी सिरमौर के कांग्रेसी नेताओं को बताना चाहिए |वस्तुतः जिला सिरमौर के कांग्रेस के विधायक व् नेता सिरमौर के हितो ली रक्षा करने में नाकाम रहे है फिर वह चाहे BJP सरकार द्वारा खोले गए

गुप्ता ने आरोप लगाया किसंस्थानों को बंद करने का मामला हो, चाहे HIMUDA के XEN के दफ्तर को सिरमौर से शिफ्ट करने का मामला हो। पिछले तीन वर्षों से इस सरकार में सिरमौर के विकास को ग्रहण लग गया है तथा सिर्फ BJP सरकार द्वारा पूर्व शिलान्यास उद्घाटन करने में कांग्रेस के नेता व्यस्त है | जिला सिरमौर में 2023 व् 2025 में जिन परिवारों के आपदा में घर बार खलिहान व पशुधन का नुक्सान हुआ उसकी भरपाई कराने मैं सिरमौर के कांग्रेसी विधायक व् नेता बुरी तरह विफल हुए है । केवल मात्र केंद्र की सरकार जिसके सहारे से ये हिमाचल सरकार चल रही है उसको गालियां देने में और अपनी नाकामी का ठीकरा फोड़ने में व्यस्त है।

राज्य प्रवक्ता ने कहा कि शिमला रिज पर स्वर्गीय वीरभद्र जी की प्रतिमा के साथ हिमाचल निर्माता श्री यशवंत सिंह परमार जी की भी प्रतिमा लगी थी पर ना तो सोनिया गाँधी जी, न प्रियंका गाँधी जी, और न ही माननीये मुख्यमंत्री जी व् अन्य किसी भी कांग्रेसी नेता ने मंच से उनका नाम लेने की जहमत उठाई ना हि उनको श्रधाजलि दी इससे जनता आहात हुई है तथा अपमानित महसूस कर रही है वस्तुतः जिला सिरमौर की जनता आने वाला समय में हिसाब चुकता करने का इन्तजार कर रही है ।