हिमकेयर योजना में नए कार्ड बनवाए: सीएमओ
नाहन, 27 अगस्त : सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत नए कार्ड बनवाने और नवीनीकरण करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। जिले के सीएमओ डा. अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर के पात्र लोगों मुख्य मंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना हिमकेयर के तहत प्रदेश सरकार से नए कार्ड बनवाने और पुराने काडऱ्ो के नवीनीकरण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। लाभार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर स्वयं पंजीकरण व नवीनीकरण कर सकते हैं। पाठक ने बताया कि लोकमित्र केंद्र के माध्यम से यह प्रक्रि या की जा सकती है। सीएमओ बताया कि निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लोकमित्र केंद्र में जमा करवाना होगा। निर्धारित प्रीमियम अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग तय है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी योजना के अंतर्गत पंजीकरणनवी नीकरण करवा लें ताकि बीमारी के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े और योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। जिला में कुल 15 अस्पताल योजना के तहत पंजीकृत है जिसमे 8 निजी और 7 सरकारी अस्पताल है। जिसमे अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा होगी।