नाहन:नशे की हालत में सिर पर दे मारी कांच की बोतल..औऱ उतार दिया मौत के घाट,पांवटा मर्डर फाइल..

नाहन:नशे की हालत में सिर पर दे मारी कांच की बोतल..औऱ उतार दिया मौत के घाट,पांवटा मर्डर फाइल..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  18 नवंबर : 

पांवटा साहिब में एक महिला के मर्डर के मामले पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी शीशपाल निवासी इस्माईल पुर हरियाणा ने नशे की हालत में कहासुनी के बीच महिला माला देवी के सिर पर कांच की बोतल से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि हत्या का शिकार बनी  माला देवी पत्नी श्री स्व. हरिप्रसाद, देवी नगर में  किराये के कमरे में करीब  10/11 सालो  से एक व्यक्ति शीशपाल निवासी इस्माइलपुर हरियाणा रह रही थी।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने  रात को नशा शऱाब की हालत में माला देवी के सिर पर कांच की बोतल से प्रहार करके माला देवी को मौत के घाट उतार दिया ।

 मृतका  के सिर से बहुत सारा खून निकल रहा था तथा मृतका का शरीर फर्श पर  उल्टा पड़ा हुआ था । मृतका के सिर के पास शराब की टूटी  हुई बोतल पडी हुई है आरोपी के खिलाफ  पुलिस थाना पांवटा साहिब में एफआईआर  धारा 103(1) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
उधर जानकारी के अनुसार  दोनों लिव इन पार्टनर के तौर पर सालों से यहां रहे थे। इस पहलू को लेकर भी जांच करेगी।