नाहन: नेशनल हाईवे बहोलियों के नजदीक दो कारें आपस में भिड़ी 5 शिक्षक घायल

नाहन: नेशनल हाईवे बहोलियों के नजदीक दो कारें आपस में भिड़ी 5 शिक्षक घायल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 दिसम्बर : 

नेशनल हाईवे देहरादून-चंडीगढ़ पर गुरुवार को बहोलियों स्कुल नजदीक दो कारों के आपस में जा भिड़ी इस हादसे में एक कार में सवार पांच लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल सरकार स्कुल के शिक्षक थे जो कार में सवार हो कर अपनी ड्यूटी पर साथ के नलका हाई स्कूल जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। 

जानकारी के अनुसार अन्य कार में सवार लोगों को भी हादसे में चोटें आई।मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिये  घायल हुए शिक्षकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।  एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि मामले में जाँच जारी है।