राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला सिरमौर के प्रतिनिधिमंडल ने हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात कर सौंपा 12 सूत्रीय मांगपत्र
अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 नवंबर :
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल कपिल शणकवाण की अध्यक्षता में उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन विधायक अजय सोलंकी तथा उपनिदेशक विद्यालयी शिक्षा (प्रारंभिक/उच्चतर) जिला सिरमौर को 12 सूत्रीय मांगपत्र के साथ मिला। मंत्री ने अधिकाशं मांगो को तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया।
संघ ने जो मांग पत्र सौपा उसमे12 मांगे उठाई गयी। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि TGT पद की वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए Level-11 अथवा Level-12 लागू किया जाए, ACP (4/9/14) लाभ को पुनः बहाल किया जाए, ताकि शिक्षकों को कैरियर प्रगति के निष्पक्ष अवसर प्राप्त हो सकें, 6th Pay Commission का लंबित एरियर शीघ्र जारी किया जाए व DA 58% केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान प्रदान किया जाए, जिससे महंगाई के अनुरूप वास्तविक राहत मिल सके।
मांग उठाई गई कि टीजीटी अध्यापकों की वरिष्टता सूची को अविलंब जारी किया जाए ताकि सभी पात्र अध्यापकों को पदोन्नति के अवसर मिल सके, TGT Arts के लिए हेडमास्टर प्रमोशन में 75% कोटा सुनिश्चित किया जाये, मुख्याध्यापक एवं प्रधानाचार्य की पदोन्नति सूची को अविलंब जारी किया जाए और TGT को पूर्व की भांति दोनों प्रमोशनल विकल्प—हेडमास्टर एवं लेक्चरर—पुनः उपलब्ध कराए जाएं। प्रमोशन हेतु विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) का विकल्प पुनः बहाल किया जाए। TGT Arts को ही Arts subjects में प्रमोशन का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे विषय-विशेषज्ञता एवं योग्यता का सम्मान हो सके। शिक्षक वर्ग के वेतन एवं भत्तों का समुचित पुनरीक्षण किया जाए, साथ ही TA/DA/HRA दरों में संशोधन कर वृद्धि की जाएं जिससे शिक्षक समुदाय का मनोबल एवं कार्यक्षमता बढ़े। Higher Grade Pay के लाभ के संदर्भ में विभाग द्वारा स्पष्ट एवं शीघ्र निर्देश जारी किए जाएं, ताकि सभी पात्र शिक्षकों को समयबद्ध लाभ मिल सके।
हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए और रुके हुए चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों की अदायगी के लिए बजट का प्रावधान किया जाए इसके अतिरिक्त चिकित्सा प्रतिपूर्ति के विकल्प चयन का अवसर दिया जाए। पी टी ए से नियमित हुए टीजीटी अध्यापकों को बाकी पी टी ए शिक्षकों को की तरह ही 2018 से नियमितिकरण के सभी लाभ दिए जाए एवं एस.एम. सी. अध्यापकों को विशेष राहत प्रदान करते हुए एकमुश्त नियमितकर राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महिल विंग अध्यक्षा अंबिका तोमर, जिला संगठन सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष साक्षी चौहान, खंड अध्यक्ष राजगढ़ सुनील दत शर्मा, खंड अध्यक्ष नाहन संदीप शर्मा, खंड अध्यक्ष सुरला महेंद्र सिंह, अन्य पदाधिकारी में रोशन कुमार, देवेंद्र शर्मा, दिनेश चौहान, भीम सिंह शर्मा, दीप चंद परमार, कर्म चंद चौधरी आदि उपस्थित रहे। इसके उपरांत परिधि गृह में जिला एवं खंड के सभी पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई। जिसमें जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा आगामी संगठन को मजबूत करने हेतु विचार विमर्श किया गया।



