नाहन: अब गैंगस्टार हमजा के करीबी विक्की के कब्जे देशी पिस्टल औऱ जिंदा रौंद बरामद, पुलिस ने धरा...

नाहन: अब गैंगस्टार हमजा के करीबी विक्की के कब्जे देशी पिस्टल औऱ जिंदा रौंद बरामद, पुलिस ने धरा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 नवंबर : 
 

पांवटा पुलिस एक बड़ी कारवाई करते हुए अब गैंगस्टार हमजा के करीबी साथी विक्की के कब्जे देशी पिस्टल, जिंदा रौंद व मैगजीन बरामद बरामद किये हैं। यही फ़रार होने की फ़िराक लगे आरोपी को  मौके पर पुलिस ने दबोच लिया है।
 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि गेंगस्टर हमजा  की निशानदेही पर इसके क़रीबी साथी विकास उर्फ विक्की निवासी अमरकोट, पांवटा साहिब के घर तालाशी के दौरान एक देसी पिस्टल दो मैगजीन व दो जिन्दा रौंद बरामद किए हैं।
 
एसपी ने आरोपी वविकास उर्फ विक्की जो फरार चला आ रहा था ।आरोपी छुपने कि हर संभव कोशिश कर रहा था ।लेकिन आज पाँवटा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी हमजा पहले ही दिनाँक 26.11.25 तक पुलिस हिरासत रिमाँड पर है तथा आरोपी विकास उर्फ विक्की को अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड़ के लिए पेश किया जा रहा है।