हनुमान बड़ोग व भराड़ी घाट के पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने समझा मतदान का महत्व

हनुमान बड़ोग व भराड़ी घाट के पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने समझा मतदान का महत्व
अक्स न्यूज लाइन सोलन 15 मई : 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने आज हनुमान बड़ोग और भराड़ी घाट के थाच तथा दीनन मतदान केन्द्रों में युवा और महिला मतदाताओं तथा स्कूल के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

  स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने सभी लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों से लोकतंत्र की मज़बूती के लिए मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।

स्वीप अधिकारी प्रो. योगेश कुमार ने गीत के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग के मुख्य अध्यापक पी.सी. बट्टू ने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता तथा परिवार के सभी पात्र मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।

 इस अवसर स्वीप कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्य, पूर्व सैनिक कैप्टन बृजमोहन शर्मा, वॉर्ड सदस्य निशा देवी, बी.एल.ओ. सुनीता, महिला मंडल प्रधान मीना देवी, महिला मंडल की सदस्य नीलम शर्मा चंद्रकांता, युवा मतदाता अनामिका, प्रीति शर्मा, मुख्य अध्यापक राजेश कपिल, मतदाता साक्षरता क्लब के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, बी.एल.ओ. हेमलता, बी.एल.ओ. शशि और भराड़ीघाट के महिला मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे।