अक्स न्यूज लाइन ऊना, 22 अप्रैल :
उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने शिवबाड़ी मेला, राज्य स्तरीय हरोली उत्सव तथा जिला स्तरीय पिपलू मेले के अवसर पर संबंधित उपमंडलों में स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक 26 अप्रैल (शनिवार) को उपमंडल गगरेट में शिवबाड़ी मेले, 28 अप्रैल (सोमवार) को उपमंडल हरोली में राज्य स्तरीय हरोली उत्सव और 6 जून (शुक्रवार) को उपमंडल बंगाणा में पिपलू मेले के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि ऊना और अंब उपमंडल के अधिकार क्षेत्र में लागू स्थानीय अवकाश की अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी।