स्कूली छात्राओं से छेड़खानी काआरोपी शिक्षक 3 दिन के पुलिस रिमांड में..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जून :
जिला सिरमौर में राजगढ़ ब्लॉक के जमा दो स्कूल में करीब दो दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी व अन्य उत्पीड़न करने के आरोपी गणित विषय के शिक्षक को अदालत ने आज 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
ज़िले के एसपी एनएस नेगी में बताया कि राजगढ़ पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया था। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी शिक्षक से रिमांड के दौरान कडी पूछताछ करेगी और आरोपी की पिछले रिकॉर्ड को भी खंगालेगी ताकि यह पता चल सके की जिन स्कूलों में शिक्षक की पोस्टिंग रही है वहां छात्रों से उसका व्यवहार कैसा था।
उधर राजगढ़ को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक की पत्नी भी पेशे से सरकारी स्कुल में टीचर है। और खुद आरोपी शिक्षक की दो बेटियां भी है।
गौर तलब है कि बीते दिन राजगढ़ ब्लॉक के पीएम श्रीआदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दर्जन छात्राऔ के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार के आरोप लगने के बाद
गणित विषय के आरोपी शिक्षक राकेश के खिलाफ करवाई करने को लेकर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया था। पुलिस नेआरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर राजगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी ।
शनिवार को उस वक्त बवाल मचा गया था जब स्कूल की 24 छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर।छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने के गंभीरआरोप लगाये थे।