राजगढ़: कार से पकड़ी 848 ग्राम चूरा पोस्त व 5 लीटर अवैध शराब....

राजगढ़: कार से पकड़ी 848 ग्राम चूरा पोस्त व 5 लीटर अवैध शराब....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 जून :

 जिला सिरमौर पुलिस राजगढ़ व पच्छाद में दो अलग अलग मामलों में 848 ग्राम चूरा पोस्त व 5 लीटर अवैध शराब बरामद करके आरोपियों को दबोच कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिले के एसपी एनएस नेगी नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने चौकी यशवन्त नगर में नाकाबंदी के दौरान बीती रात करीब 8:45 सनौरा की तरफ  से आई एक कार न एचपी14 -0172 की चैकिंग की दौरान  चालक ने अपना नाम उपेन्द्र कुमार श्री परस राम निवासी गांव बेरटी डा.शामती तह. व
जिला सोलन बताया।

एसपी ने बताया किे गाड़ी की तालशी के दौरान उक्त कार चालक के कब्जे से 848चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। 

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम डंगयार कलोह,टिक्करी कुठार में गश्त के दौरान मिलीर सूचना के आधार पर  प्रेम सिंह निवासी लाना माडग के घर के निचली मजिंल पशुशाला से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को सुचना मिली थी कि आरोपी ग्राहकों को बैचने का धंधा करता है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।