स्कुली छात्राओं बताया गुड टच बेड टच के बारे में -जिला बाल संरक्षण इकाई ने किया जागरूकता शिविर
नाहन,14 दिसंबर( जिला बाल संरक्षण ईकाई जि़ला सिरमौर द्वारा तहसील संगडाह जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुधियाना में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सभी प्रकार से बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के शुरुआत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता उदय राम शर्मा ने जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा शिविर में उपस्थित सभी विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया। शिविर में जिला बाल संरक्षण ईकाई की संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने बच्चों को बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा चलाई जा रही फ ोस्टर केयर योजना, एडोप्शन, आफ्टर केयर, बाल श्रम एक्ट 1986 ओर गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सभी छात्रों से यह वादा भी लिया की आज से सभी छात्र न तो बाल विवाह करेंगे और बाल श्रम करेंगे और न ही अपने क्षेत्र में होने देंगे। बाल संरक्षण ईकाई के काउंसलर प्रवीन अख़्तर ने बाल विवाह एक्ट 2006, बाल नशाखोरी से नुकसान व उससे बचने के उपाय एंव पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड हेल्प लाइन से कुमारी शुभम शर्मा ने चाइल्ड हेल्प लाइन की कार्य प्रणाली की जानकारी दी। स्वाथ्य विभाग के चमन सोनी ने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य टिप्स दिए वा बच्चो को आजीवन स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार और प्राणायाम करने की सलाह दी तथा स्कूल प्रवक्ता लता ठाकुर ने दॉ राइट चिल्ड्रन फ्री एजुके शन एक्ट 2009 पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनी राम भाटिया ने छात्रों को यह हिदायत दी कि शिविर में जो भी छात्रों को जानकारी दी गई है उस पर अमल करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति तक सभी लाभकारी जानकारी और योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जिला बाल संरक्षण ईकाई का इस शिविर का आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया। जागरूकता शिविर में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।