सोमवती अमावस्या पर श्री रेणुकाजी झील में आस्था की डुबकी....... विपरीत मौसम में कई किलोमीटर पैदल चलकर रेणुकाजी पहुंचे हजारों श्रद्धालु
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 17 जुलाई - 2023
आज सोमवती अमावस्या के दिन जिला सिरमौर के पवित्र तीर्थ श्री रेणुकाजी झील में स्नान, ध्यान, पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। आसपास के क्षेत्रों सहित बाहरी क्षेत्रों से यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुच रहे हैं। बता दें कि सोमवती अमावस्या इस मर्तबा श्रावण माह के दूसरे सोमवार को आई है। जिला भर के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक से भगवान भोले नाथ की आराधना की। वंही सुप्रसिद्ध श्री रेणुकाजी झील में आस्था की डुबकी लगाई
इस दौरान बाहरी राज्यों के अलावा बड़ी संख्या में जिला के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने माता रेणुका के श्री चरणों में शीश नवाया। उधर भारी बारिश के बाद ऐतिहासिक श्री रेणुकाजी झील व परशूरम्म ताल पानी से लबालब है।
यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि श्री रेणुका जी माता मैं लोगों की भारी आस्था जुड़ी है आज सोमवती अमावस्या के मौके पर माता श्री रेणुका जी भगवान परशुराम के श्री चरणों में शीश नवाकर शुभ मनोकामनाएं मांगी । उन्होंने बताया कि हिमाचल समेत आसपास के राज्यों से भी आज के दिन यह पवित्र श्री रेणुका जी झील में डुबकी लगाने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।