सैनवाला दो जमा स्कुल छात्र पीयूष व स्नेहा जिला स्तरीय प्रतियोगिता रहे अव्वल

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 26 मार्च :
डाईट नाहन में जिला स्तरीय वोकेशनल शिक्षा कौशल प्रतियोगिता आयोजित में जमा दो स्कुल सैनवाला दो छात्र पीयूष व स्नेहा ने टेलीकॉम विषय पर आधारित ट्रंासमिशन मिडिया विषय श्रेष्ठ प्रदर्शन करते प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को जिला शिक्षा उच्च उपनिदेशक डॉ हिमेन्दर बाली व उपनिदेशक निरीक्षण के जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता ने प्रमाण पत्र देक र सम्मानित किया।
विद्यालय पहुंचने पर पीपूष स्नेहा व मार्गदशक अध्यापिका सुश्री वर्षा चौहान,वोकेशनल शिक्षक धनवीर सिंह का विद्यालय प्रशासन व एसएमसी द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने छात्रों इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य,एसएमसी के सदस्य उपस्थित रहे।