सैंकडों बंदरों के उत्पात से जनता परेशान...... -एनीमल लर्वस बंदरों को दे रहे खाने
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 08 फरवरी
जिला मुख्यालय में उत्पात मचाने वाले सैंकड़ों बंदरों से जनता सालों से परेशान है। सरकार की कोई भी योजना बन्दरों के आतंक से निजात नही दी ला सकी।
हमलावर बने बन्दर भारी नुकसान कर रहे है। टेली फ ोन ,इंटरनेट की केबल ध्वस्त देते हैं। अब तो बिजली के खंबों की इतना हिलाते की तारे टूट जाती है ऐसे में पूर्व में एक हादसा पक्का टैंक के नजदीक हो चुका है। लोगों छतों पर लगे गेट,ग्रिल हिला हिला कर तोड़ रहे है। गमलों को तोड़ देते है। महंगे प्लांट्स उखाड़ कर फेंक रहे है पानी की टंकियों के ढक्कन उखाड़ फेंकते है। बंदरों का इतना आतंक इतना है कि लोग अपने घरों को छतों पर जाने से कतराने लगे हैं। दुकानों के बाहर लगे फ्लेक्स बोर्ड ध्वस्त करने में पीछे नहीं है।
आरोप है कि शहर के ज्यादातर हिस्से मे बंदर हमलावर बने है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि बहुत एनीमल लवॅरर्स ने स्टे डॉगस के साथ उत्पात मचाने वाले बंदरों को शहर में ब्रेड बिस्कुट खिलाना शुरू क र दिया है ऐसे जब खाने को नही मिलता तब लोगों पर हमला कर देते है। दुसरे शहर में लोगों द्वारा जिन क्षेत्रों में खुले में कचरा फैं का जा रहा उन क्षेत्रों में बंदरों की खासी तादाद हो चुकी है।
शहर में आए दिन कहीं न कहीें लोगों पर उत्पाती बंदर हमला करके उन्हे घायल कर रहे है। ऐसे कुछ मामले मेडीकल कॉलेज में रिपोर्ट होते है। लोगों का आरोप है की हमलावर बन चुके बंदरों से निजात दिलाने के मामले में संबधित विभाग नाकाम है, बस आंक ड़े बता कर पल्ला झाड़ते रहे है।