नाहन: फल-सब्जी से लदी पिकअप में हो रही थी चिट्टे की तस्करी, आरोपी अंकुश से 1.48 ग्राम चिट्टा पकड़ा, राजगढ़ में एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 दिसम्बर :
राजगढ़ में एक फल-सब्जी से लदी पिकअप में चिट्टे की तस्करी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। यशवंत नगर में चेकिंग के दौरान 1.48 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। चालक व एक अन्य के खिलाफ राजगढ़ पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
जिले के एसपी के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि राजगढ जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त के दौरान सोलन की तरफ से एक गाडी पिकअप नाका पर आई। जिसे चेकिंग के लिए रोका गया ।
एसपी ने बताया कि पिकअप नम्बर HP 16A 3159 पिकअप मे फल-सब्जी लदी थी,पिकअप मे दो व्यक्ति बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर नाम गाडी चालक ने अपना नाम अंकुश निवासी वार्ड न0 01 नजद DAV स्कूल राजगढ डा0 व तह0 राजगढ जिला सिरमौर तथा कन्डक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार निवासी गांव कोटी मावगा डा0 व तह0 राजगढ जिला सिरमौर बताया।
एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान अंकुश व राकेश कुमार के कब्जे से 1.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है।




